Twitter Facebook LinkedIn RSS Feed Email

Wednesday 30 July 2014

Basic saving bank deposit A/c

केंद्र सरकार व रिजर्व बैंक ने आम जनता के बीच बैंकिंग सेवा के विस्तार के लिए मूल बचत बैंक जमा खाता योजना (बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट स्कीम) को कुछ साल पहले लांच किया था। गरीबों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए देश में जितने नो फ्रिल खाते खोले गए हैं, उन्हें मूल बचत बैंक खाता योजना के तहत रखा गया है।
इस स्कीम में ग्राहकों को न्यूनतम बैंकिंग सेवा देने की गारंटी दी जाती है। एक व्यक्ति को किसी भी बैंक में महज एक ही मूल बचत बैंक खाता खोलने की इजाजत है। वैसे तो कोई भी इस योजना के तहत अपना बैंक खाता खोल सकता है। अगर वह उस बैंक में कोई दूसरा खाता किसी अन्य सेवा वर्ग के तहत खोलता है तो 30 दिनों के भीतर पुराने खाते को बंद करना पड़ता है। इस खाते के तहत ग्राहक को एक लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज नहीं दिया जा सकता।
खाते में एक बार में 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि जमा नहीं होनी चाहिए। एक माह में अधिकतम दस हजार रुपये ही इस खाते से किसी दूसरे में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

Source Dainic Jagran
GA Team
Mahendra Educational Pvt. Ltd.

0 comments:

Post a Comment