Twitter Facebook LinkedIn RSS Feed Email

Wednesday, 30 July 2014

जनरल सुहाग आज संभालेंगे सेना प्रमुख का पदभार....

जनरल सुहाग आज संभालेंगे सेना प्रमुख का पदभार
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग आज नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। पूर्व यूपीए सरकार ने मई में सुहाग की नियुक्ति की थी। इस पर विवाद भी हुआ था। भाजपा ने उनकी नियुक्ति के समय पर सवाल उठाए थे हालांकि बाद में नई सरकार ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी।
जनरल सुहाग 30 महीने तक इस पद पर रहेंगे। 59 साल के जनरल सुहाग ने 1987 में श्रीलंका में इंडियन पीस कीपींग फोर्स ऑपरेशन में हिस्सा लिया था। जनरल सुहाग भारतीय सेना के 26वें सेना प्रमुख होंगे। सुहाग को पिछले साल दिसंबर में आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे 16 जून 2012 से इस्टर्न आर्मी कमांडर की भूमिका निभा रहे थे।

0 comments:

Post a Comment